सदर ब्लाक में बिना कार्य कराए ही हो गया भुगतान, बिल बाउचर वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- महराजगंज जिले के सदर ब्लॉक परिसर में एडीओ पंचायत कार्यालय के मरम्मत, गेट का निर्माण और कार्यालय के सामने इंटरलॉकिंग बनाए जाने के कार्य में बिना कार्य कराए ही 6 लाख 3 तीन हजार 96 रुपए का भुगतान का मामला प्रकाश में आया है। संबंधित भुगतान का बिल वाउचर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है पूरे मामले में सदर खंड विकास अधिकारी अतुल कुमार ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है। सदर ब्लाक कार्यालय में अवस्थित एडीओ पंचायत कार्यालय का वर्तमान समय में मरम्मत कर कराया जा रहा है नियम से कार्य पूरा होने के बाद संबंधित इंजीनियर और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों द्वारा फाइल पास करने के बाद भुगतान का नियम है। लेकिन यहा भुगतान में जमकर खेल हुआ है इतना ही नहीं मरम्मत के अलावा उन कार्यों का भी भुगतान हो गया है जिनकी अभी शुरुआत ही नहीं हुई है दरशल सोशल मीडिया पर वायरल हुए पांच बिलों में कुल 6लाख तीन हजार 96 रुपए का भुगतान हुआ है ।इसमें एडीओ पंचायत कार्यालय के जुद्धार और मरम्मत कार्य में गिटी, बालू और अन्य सामग्री के नाम पर कुल दो लाख 98 हजार 317 रूपये का भुगतान हुआ है। वही एडीओ पंचायत कार्यालय के भवन के जुड़ेधार एवम मरम्मत कार्य में ईट व गिट्टी के नाम पर 51 हजार 2सौ 62 रुपए का भुगतान शामिल है। इतना ही नहीं एडीओ पंचायत कार्यालय के मरम्मत के बाद इसमें भविष्य में लगने वाले लोहे के गेट के नाम पर भी 19 हजार 200 का भुगतान कर दिया गया है। इसके अलावा एडीओ पंचायत कार्यालय के सामने गड्ढे को भरने के लिए और इंटरलॉकिंग बिछाने से पूर्व ईट और राबिश गिराने के नाम पर 69 हजार 553 रुपए तो इंटरलॉकिंग करने के नाम पर इंटरलॉकिंग ईट और सीमेंट आदि के नाम पर 1लाख 64 हजार 764 रुपए का भुगतान कर दिया गया है। नियम से भुगतान तब होता है जब सभी कार्य पूर्ण हो जाते हैं और उनका एमआईएस हो जाता है।
जांच शुरू होते ही शुरू हो गया काम
शिकायत मिलते ही मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय के निर्देश पर डीपीआरओ यावर अब्बास ने ब्लाक कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद आनन फानन में काम शुरू करा दिया गया है ।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल